भगवान पर भरोसा करो ! God is faithful [ Hindi Motivational Stories ] - Sabse Aasan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 08, 2015

भगवान पर भरोसा करो ! God is faithful [ Hindi Motivational Stories ]


god is faithful Hindi Safe Tricks www.hindisafetricks.blogspot.in
यह एक बहुत पुरानी बात है| किसी नगर के समीप एक जंगल
तीन वृक्ष थे| वे तीनों अपने सुख-दुःख और सपनों के बारे में
एक दूसरे से बातें किया करते थे|
एक दिन पहले वृक्ष ने कहा – “मैं खजाना रखने
वाला बड़ा सा बक्सा बनना चाहता हूँ| मेरे भीतर हीरे-
जवाहरात और दुनिया की सबसे कीमती निधियां भरी जाएँ.
मुझे बड़े हुनर और परिश्रम से सजाया जाय, नक्काशीदार
बेल-बूटे बनाए जाएँ, सारी दुनिया मेरी खूबसूरती को निहारे,
ऐसा मेरा सपना है|”

दूसरे वृक्ष ने कहा – “मैं तो एक विराट जलयान
बनना चाहता हूँ| ताकि बड़े-बड़े राजा और रानी मुझपर सवार
हों और दूर देश की यात्राएं करें, मैं अथाह समंदर
की जलराशि में हिलोरें लूं, मेरे भीतर सभी सुरक्षित महसूस
करें और सबका यकीन मेरी शक्ति में हो… मैं
यही चाहता हूँ|”
अंत में तीसरे वृक्ष ने कहा – “मैं तो इस जंगल का सबसे
बड़ा और ऊंचा वृक्ष ही बनना चाहता हूँ| लोग दूर
से ही मुझे देखकर पहचान लें, वे मुझे देखकर ईश्वर
का स्मरण करें, और मेरी शाखाएँ स्वर्ग तक पहुंचें…
मैं संसार का सर्वश्रेष्ठ वृक्ष ही बनना चाहता हूँ|”
ऐसे ही सपने देखते-देखते कुछ साल गुज़र गए. एक दिन उस
जंगल में कुछ लकड़हारे आए| उनमें से जब एक ने पहले वृक्ष
को देखा तो अपने साथियों से कहा – “ये जबरदस्त वृक्ष
देखो! इसे बढ़ई को बेचने पर बहुत पैसे मिलेंगे.” और उसने
पहले वृक्ष को काट दिया| वृक्ष तो खुश था, उसे यकीन
था कि बढ़ई उससे खजाने का बक्सा बनाएगा|
दूसरे वृक्ष के बारे में लकड़हारे ने कहा – “यह वृक्ष
भी लंबा और मजबूत है| मैं इसे जहाज बनाने
वालों को बेचूंगा”| दूसरा वृक्ष भी खुश था,
उसका चाहा भी पूरा होने वाला था|
लकड़हारे जब तीसरे वृक्ष के पास आए तो वह भयभीत
हो गया|वह जानता था कि अगर उसे काट
दिया गया तो उसका सपना पूरा नहीं हो पाएगा,एक
लकड़हारा बोला – “इस वृक्ष से मुझे कोई खास
चीज नहीं बनानी है इसलिए इसे मैं ले लेता हूं”| और उसने
तीसरे वृक्ष को काट दिया|
पहले वृक्ष को एक बढ़ई ने खरीद लिया और उससे पशुओं
को चारा खिलानेवाला कठौता बनाया|
कठौते को एक पशुगृह में रखकर उसमें भूसा भर दिया गया|
बेचारे वृक्ष ने तो इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी|
दूसरे वृक्ष को काटकर उससे
मछली पकड़नेवाली छोटी नौका बना दी गई| भव्य जलयान
बनकर राजा महाराजाओं को लाने-ले जाने
का उसका सपना भी चूर-चूर हो गया|
तीसरे वृक्ष को लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़ों में काट
लिया गया और टुकड़ों को अंधेरी कोठरी में रखकर लोग भूल
गए|
एक दिन उस पशुशाला में एक आदमी अपनी पत्नी के साथ
आया और स्त्री ने वहां एक बच्चे को जन्म
दिया| वे बच्चे को चारा खिलानेवाले कठौते में सुलाने लगे।
कठौता अब पालने के काम आने लगा|
पहले वृक्ष ने स्वयं को धन्य माना कि अब वह संसार
की सबसे मूल्यवान निधि अर्थात एक शिशु को आसरा दे
रहा था|
समय बीतता गया और सालों बाद कुछ नवयुवक दूसरे वृक्ष
से बनाई गई नौका में बैठकर मछली पकड़ने के
लिए गए, उसी समय बड़े जोरों का तूफान उठा और
नौका तथा उसमें बैठे युवकों को लगा कि अब कोई
भी जीवित नहीं बचेगा। एक युवक नौका में निश्चिंत
सा सो रहा था। उसके साथियों ने उसे
जगाया और तूफान के बारे में बताया। वह युवक उठा और
उसने नौका में खड़े होकर उफनते समुद्र और
झंझावाती हवाओं से कहा – “शांत हो जाओ”, और तूफान
थम गया| यह देखकर दूसरे वृक्ष
को लगा कि उसने दुनिया के परम ऐश्वर्यशाली सम्राट
को सागर पार कराया है |
तीसरे वृक्ष के पास भी एक दिन कुछ लोग आये और उन्होंने
उसके दो टुकड़ों को जोड़कर एक घायल आदमी के ऊपर
लाद दिया। ठोकर खाते, गिरते-पड़ते उस आदमी का सड़क
पर तमाशा देखती भीड़
अपमान करती रही। वे जब रुके तब सैनिकों ने लकड़ी के
सलीब पर उस आदमी के हाथों-पैरों में
कीलें ठोंककर उसे पहाड़ी की चोटी पर खड़ा कर दिया|
दो दिनों के बाद रविवार को तीसरे वृक्ष को इसका बोध हुआ
कि उस पहाड़ी पर वह स्वर्ग और ईश्वर के सबसे समीप
पहुंच गया था क्योंकि ईसा मसीह को उसपर सूली पर
चढ़ाया गया था।
निष्कर्ष :– सब कुछ अच्छा करने के बाद भी जब हमारे
काम बिगड़ते जा रहे हों तब हमें यह समझना चाहिए कि शायद
ईश्वर ने हमारे लिए कुछ बेहतर सोचा है| यदि आप उसपर
यकीन बरक़रार रखेंगे तो वह आपको नियामतों से नवाजेगा|
प्रत्येक वृक्ष को वह मिल गया जिसकी उसने ख्वाहिश
की थी, लेकिन उस रूप में नहीं मिला जैसा वे चाहते थे। हम
नहीं जानते कि ईश्वर ने हमारे लिए क्या सोचा है या ईश्वर
का मार्ग हमारा मार्ग है या नहीं… लेकिन उसका मार्ग
ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है|







★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई arтιcle, ιnѕpιraтιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★






noтe: тнιѕ arтιcle/ѕtory ιѕ noт мy orιgιnal creaтιon. ι нave read ιт ѕoмewнere and ι aм provιdιng only нιndι тranѕlaтιon нere
•._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.•

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages