बाज की उड़ान ! Eagle 's Flight [Hindi Motivational Stories] - Sabse Aasan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, April 03, 2015

बाज की उड़ान ! Eagle 's Flight [Hindi Motivational Stories]


बाज की उड़ान ! Eagle 's Flight [Hindi Motivational Stories]

एक बार की बात है कि एक बाज का अंडा मुर्गी के अण्डों के बीच आ गया ! कुछ दिनों बाद उन अण्डों में से चूजे निकले, बाज का बच्चा भी उनमे से एक था ! वो उन्ही के बीच बड़ा होने लगा ! वो वही करता जो बाकी चूजे करते, मिटटी में इधर-उधर खेलता, दाना चुगता और दिन भर उन्ही की तरह चूँ-चूँ करता ! बाकी चूजों की तरह वो भी बस थोडा सा ही ऊपर उड़ पाता, और पंख फड़-फडाते हुए नीचे आ जाता ! फिर एक दिन उसने एक बाज को खुले आकाश में उड़ते हुए देखा, बाज बड़े शान से बेधड़क उड़ रहा था  |

तब उसने बाकी चूजों से पूछा, कि-

” इतनी उचाई पर उड़ने वाला वो शानदार पक्षी कौन है ?”

तब चूजों ने कहा-” अरे वो बाज है, पक्षियों का राजा, वो बहुत ही ताकतवर और विशाल है , लेकिन तुम उसकी तरह नहीं उड़ सकते क्योंकि तुम तो एक चूजे हो |

बाज के बच्चे ने इसे सच मान लिया और कभी वैसा बनने की कोशिश नहीं की ! वो ज़िन्दगी भर चूजों की तरह रहा, और एक दिन बिना अपनी असली ताकत पहचाने ही मर गया |

हममें से बहुत से लोग उस बाज की तरह ही अपना असली ताकत जाने बिना एक निम्न स्तर की ज़िन्दगी जीते रहते हैं ! हम ये भूल जाते हैं कि हम आपार संभावनाओं से पूर्ण एक प्राणी हैं ! हमारे लिए इस जग में कुछ भी असंभव नहीं है, पर फिर भी बस एक औसत जीवन जी के हम इतने बड़े मौके को गँवा देते हैं |

आप चूजों की तरह मत बनिए
अपने आप पर, अपनी काबिलियत पर भरोसा कीजिए !
आप चाहे जहाँ हों, जिस परिवेश में हों, अपनी क्षमताओं को पहचानिए और आकाश की ऊँचाइयों पर उड़ कर दिखाइए क्योंकि यही आपकी वास्तविकता है |


आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी " जहाँ चाहा वहाँ रहा " , ये एक कहावत ही नहीं है बल्कि सच है हम जैसे चाहते है वैसे बन जाते है और हम जहाँ चाहते है वहाँ पहुँच सकते है , जरुरत है तो बस अपने आप पर विश्वास करने की |










★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई artιcle, ιnѕpιratιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★










noтe: тнιѕ artιcle/ѕtory ιѕ noт мy orιgιnal creatιon. ι нave read ιt ѕoмewнere and ι aм provιdιng only нιndι tranѕlaтιon нere
•._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.•

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages