किसी किसान का एक कुता सड़क के किनारे बैठ कर आने वाली गाडियों का इंतजार करता रहता था !
जैसे ही कोई गाड़ी आती , वह भौंकता हुआ उसके पीछे दौड़ता !
एक दिन उस के पडोसी ने उस किसान से पूछा " क्या तुम्हे ऐसा लगता है कि तुम्हारा कुता कभी किसी गाड़ी को पकड़ पायेगा ? " उस किसान ने जवाब दिया , " सवाल यह नहीं कि वह किसी गाड़ी को पकड़ पायेगा , बल्कि यह है कि अगर पकड़ पाएगा तो वह क्या करेगा ? "
बहुत से लोग उस कुत्ते की तरह निरर्थक ( Meaningless ) लक्ष्यों के पीछे भागते रहते है !
दोस्तों पिछली पोस्ट में हम में लक्ष्य की बात की थी लेकिन जैसा की आप ने उपर कहानी में पढ़ा की अगर आप का लक्ष्य ही सही न हो तो आप निरर्थक लक्ष्यों के पीछे ही भागते रह जाओगे ! अगर आप ने अभी तक सार्थक लक्ष्य का चुनाब नहीं किया है तो आप अपने लक्ष्य का सही चुनाब कर ले तभी आप जीबन में अपने सही लक्ष्य तक पहुँच पाएंगे !
•------» किसी अच्छी योजना पर फ़ौरन अमल करना किसी हर लिहाज से दुरुस्त योजना पर अगले हफ्ते अमल करने से बेहतर है
★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई arтιcle, ιnѕpιraтιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★
•._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.•
No comments:
Post a Comment