ब्लॉग और वेबसाइट से भी आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं. जानिए कैसे- [ Make Money Online ] - Sabse Aasan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 07, 2015

ब्लॉग और वेबसाइट से भी आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं. जानिए कैसे- [ Make Money Online ]




पहले हम समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ? विभिन्‍न कम्‍पनियां अपने Product की Advertising करने के लिए करोडों डॉलर का खर्चा करती हैं। दुनियां का सबसे ज्‍यादा पैसा केवल Advertisement पर खर्च होता है। इसलिए यदि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट से इन कंपनियो की Advertising करते हैं तो बदले में हमें इन कम्‍पनियों से कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्‍त हो सकता है।
Internet द्वारा पैसा कमाना आसान भी नहीं है और ना ही इतना मुश्किल कि उसे हम जैसे लोग ना कर सकें। इस काम में भी हमें काफी मेहनत करनी पडती है लेकिन जैसे-जैसे हमें काम करने का तरीका समझ में आता जाता है, हमारा काम आसान होता जाता है।

अगर आपके पास एक Computer, और एक Internet Connection है, तो आप इस काम को Join कर सकते हो और part time काम करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप पहले एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाइये। आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी जानकारी लिखिए इसके लिए आप कोई भी विषय चुन सकते हो अगर आप चाहते है

ऐसा विषय चुनना जिस पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग न बना हो तो आप गूगल में अपने विषय को सर्च करें या कोई भी कीवर्ड डाले और सर्च करें तो आप देखोंगे की हर एक विषय पर अनगिनत वेबसाइट पहले से ही मोजूद है इसलिए आप कोई भी विषय चुने और वेबसाइट या ब्लॉग बनाना शुरू कर दें. लेकिन ये ध्यान रहे आप उसी विषय पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाए जिसके बारे में आप को पूरी जानकारी हो और उसका फैलाव ज्यादा हो. जैसे आप यदि क्रिकेट पर अपनी साईट या ब्लॉग बनाते हो तो आप केवल क्रिकेट से जुडी बाते ही इस पर लिख पाओगे लेकिन यदि आप सपोर्ट पर अपना ब्लॉग बनाते हो तो आप क्रिकेट के साथ किसी और खेल के बारे में भी लिख सकते हो. इसलिए आप पहले से ही ऐसा विषय चुने जिसका फैलाव ज्यादा हो और आप ज्यादा समय तक अपने ब्लॉग या साईट पर लिखना लगातार बनाए रखने में सफल रहे. वैसे तो अपना खुद का डोमेन और वेबहोस्टिंग लेकर वेबसाइट बनाना ज्यादा अच्छा रहता है लेकिन यदि आप अपनी शुरुआत मुफ्त के ब्लॉग या साईट से करना चाहते हो तो आप पहले फ्री में अपना ब्लॉग या साईट बनाइये और जब आप को लगे के आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को काफी अच्छे ढंग से चला सकते हो तो आप डोमेन और वेबहोस्टिंग खरीदकर अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हो या किसी से बनवा सकते हो. डोमेन और वेबहोस्टिंग दोनों ही एक ही वेबसाइट से भी ले सकते हो इसके लिए आपको केवल कुछ ही डॉलर हर साल का देना पड़ता है. फ्री के ब्लॉग और वेबसाइट पर आप एक लिमिट तक ही स्पेस ले सकते हो लेकिन अपनी खुद की वेबसाइट पर आप अनलिमिटेड कंटेंट डाल सकते हो क्योकि इसमें आपको अनलिमिटेड स्पेस मिलता है.वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के बाद आप इसपे Google AdSense या किसी अच्छे Advertiser के Ad लगा सकते हो। जिससे आप एक अच्छी आय प्राप्त कर सकते हो।






★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई arтιcle, ιnѕpιraтιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★







 noтe: тнιѕ arтιcle ιѕ noт мy orιgιnal creaтιon. ι нave read ιт ѕoмewнere and ι aм provιdιng only нιndι  тranѕlaтιon нere
•._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.•

1 comment:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages