आज इंटरनेट का प्रयोग लगभग हर व्यक्ति करता है ! कई युवा तो दिन में कई-कई घंटे इंटरनेट के आगे बैठ कर बिताते हैं ! यह इंटरनेट भी बड़े काम की चीज है ! यूं तो हम इसका इस्तेमाल अपने ज्ञान अर्जन और अन्य जरूरी कामों के लिए करते ही हैं लेकिन सोचिए अगर यही इंटरनेट आपको पैसा कमा कर दे तो कैसा रहेगा?
जी हां, आज जीमेल और गूगल तो सभी इस्तेमाल करते हैं ! अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो कुछ सरल उपायों से आप भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं !
आइए जानें कुछ ऐसे सरल उपाए जिसकी मदद से आप गूगल और इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं
ब्लॉगर (Blogger): आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर, ऑनलाइन मैगजीन निकालकर, ई-ट्यूशन, ई-काउंसलिंग आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं !
इस तरह आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं ! खास बात यह है कि इस तरह की साइट या ब्लॉग कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है ! बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए !
Google Adsense – गूगल एडसेंस: अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग चलाते हैं तो गूगल एडसेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है ! गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देता है. इसके द्वार हर क्लिक पर आपको पैसा मिलता है !
Google Adwords - ऐड वर्ड्स: गूगल ऐड वर्ड्स ऑनलाइन कमाई के साधनों में से एक फीचर है. इसके माध्यम से गूगल आपके प्लेटफॉर्म पर दूसरे लोगों के प्रोडेक्ट का कई तरह से विज्ञापन करता है !
इसके अलावा ऐसी कई साइट्स हैं जो आपको अपनी साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने, मेंबर जुड़वाने और अन्य गतिविधियों के लिए पैसे देती हैं. ऐसी वेबसाइट का प्रयोग करने के लिए आप चाहें तो कई ई-मेल आईडी खोलकर चार-पांच बेसाइट्स के साथ जुड़ें और अच्छा पैसा कमाएं !
नोट: लेकिन ध्यान रखें जहां इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसा कमाने के इतने साधन दिए हैं वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के भी कई मामले सामने आते हैं ! अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसा डिपॉजिट या जमा करवाने की बात कहे तो उस पर कतई विश्वास ना करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारी देने से जितना हो सके बचें !
★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई artιcle, ιnѕpιratιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★
•._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.•
Nice !! Thanks
ReplyDelete