|I{•------» मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच ↔ "अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहने वाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता † उपवास अन का नहीं विचारों का करें †
|I{•------» इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है †
|I{•------» चिड़िया जब जीवित रहती हैतब वो चिंटी को खाती है, चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है † इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है † इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो †
|I{•------» कभी किसी को कम मत आंको † तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है †
|I{•------» एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है † कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती † कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया † रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली † दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया † दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया † दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया †
|I{•------» मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान † भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए †
|I{•------» इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है † 1-मेरा नाम ऊँचा हो † 2-मेरा लिबास अच्छा हो † 3-मेरा मकान खूबसूरत हो † लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है 1- नाम = (स्वर्गीय ) † 2- लिबास = (कफन ) † 3- मकान = ( श्मशान ) † † †
★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι/englιѕн में कोई artιcle, ιnѕpιratιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★
noтe: тнιѕ artιcle/ѕtory ιѕ noт мy orιgιnal creatιon. ι нave read ιt ѕoмewнere and ι aм provιdιng only нιndι tranѕlaтιon нere
•._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•` `•.¸¸.•´´¯`••._.•
|I{•------» इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है †
ReplyDeleteNice !!!