जरुरी नहीं की जो हम देखते है वो सच हो [ Hindi Motivational Stories ] - Sabse Aasan

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 01, 2015

जरुरी नहीं की जो हम देखते है वो सच हो [ Hindi Motivational Stories ]

एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दो।' बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया। चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे। उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।



अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों की परख का काम सीखने लगा। एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे। एक दिन उसके चाचा ने कहा, 'बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है, उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।' मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है। वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया।


चाचा ने पूछा, 'हार नहीं लाए?' उसने कहा, 'वह तो नकली था।' तब चाचा ने कहा, 'जब तुम पहली बार हार लेकर थे, तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज को भी नकली बताने लगे। आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है। सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है।'
 दोस्तों जरुरी नहीं की जो हम देखते है वो सच हो ! अगर हम दुखी हैं या अभावग्रस्त हैं, तो इसका एक ही कारण है अज्ञानता. अज्ञान के कारण ही डर है. किसी ने सच ही कहा है कि समझदारी, समझदार बनने से नहीं, बल्कि जिम्मेदार बनने से आती है.

बात पते की..
- जब भी कोई आपका साथ न दे, तो उसे तुरंत दोष देना शुरू न कर दें. हो सकता है कि वह सच बोल रहा हो. उसका पक्ष जानने की कोशिश करें.
- जिस क्षेत्र में आप काम करते हैं, उससे जुड़ी हर बात को जानने-समझने की कोशिश करें, ताकि कोई आपको बेवकूफ न बना सके. अपना ज्ञान बढ़ाएं.



★·.·´¯`·.·★ यदि आपके पास нιndι में कोई arтιcle, ιnѕpιraтιonal ѕтory या जानकारी है जो आप हमारे साथ ѕнare करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ e-мaιl करें. हमारी ιd है:Thakurmail4u@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ pυвlιѕн करेंगे. тнanĸѕ! ★·.·´¯`·.·★




[ noтe: тнιѕ ѕтory ιѕ noт мy orιgιnal creaтιon. ι нave read ιт ѕoмewнere and ι aм provιdιng only нιndι тranѕlaтιon нere.]
•._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.••._.••´¯``•.¸¸.•`  `•.¸¸.•´´¯`••._.•

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages